तुम प्रेम हो..
प्रेम की परिभाषा हो
जीवन तुम्हारी सांसों मे महकता है
आनंद, आंखों से चहकता है
तुम ऐसा ओझल बंधन हो,
जो बांधता नही
बहना सिखाता है
वो अविष्कार,
जो अपने आप से मिलाता है
तुम स्वयम साधना हो
मुक्त-मृण्मय अभिसारिका हो
तुम प्रेम हो
तुम समर्पण जानती हो, उन्नयन भी
खिलना जानती हो, मिट्टी मे मिलना भी
चट्टानो को चीर गुजरे,
ऐसा मृदुल प्रवाह हो
अपना सबकुछ खोकर जिसे पाया जाए,
तुम वो सुकून हो
तुम, प्रेम हो ।
संजीवनी
chafa_6
#vennela #saipallavi #chafa_6 #hindikavita #hindiquotes #hindipanktiyaan #hindiwriters #hindinama #hindipoem #hindi #poetry #love #poetrycommunity #writersofinstagram #poem #writer #instagram #poetsofinstagram #life #poems
टिप्पण्या